सूर्यगढ़ा.
आरके पुरम थाना दिल्ली की पुलिस ने गुरुवार को पुलिस के सहयोग से सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर मोहल्ला बड़ी दुर्गा स्थान के पास से एक नाबालिग प्रेमी युगल को बरामद किया है. जिसे पुलिस अपने साथ दिल्ली ले गयी. 17 वर्षीय प्रेमी सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर मोहल्ला का रहने वाला है. दरअसल, दिल्ली के आरके पुरम थाना क्षेत्र से तीन जुलाई 2025 को 14 वर्षीय किशोरी स्कूल जाने के बाद वापस घर नहीं लौटी. किशोरी के परिजनों ने मामले को लेकर आरके पुरम थाना दिल्ली में कांड संख्या 235/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले के तकनीकी अनुसंधान के क्रम में मोबाइल ट्रेकिंग के जरिये पुलिस ने प्रेमी युगल को पटेलपुर बड़ी दुर्गा स्थान के समीप से बरामद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है