24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोक धाम में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

अशोक धाम में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

लखीसराय. बिहार का देवघर कहे जाने वाले अशोक धाम में अंतिम सोमवारी को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया. दूर दूर से अंतिम सोमवारी को श्रद्धालु पहुंचकर लोगों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया. इस दौरान विशिष्ट लोगों में सूबे के उप मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र सहित शेखपुरा एसपी बलीराम चौधरी अपने पत्नी के साथ विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ भोले बाबा की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनिंग के पुलिस बल एवं एसएसबी के जवानों को लगाया गया था. वहीं भीड़ पर नजर रखने के लिए एसडीओ प्रभाकर कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार सुबह से ही कंट्रोल रूम में कैंप करते रहे. लोग बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

दो बजे रात्रि से ही बोल बम एवं हर हर महादेव की गूंज से गुंजमायान होते रहा अशोक धाम का पथ

दो बजे रात्रि से ही एनएच 80 के बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा रोड के अलावा अशोक धाम स्टेशन की ओर से बोल बम एवं हर हर महादेव की जयकार गूंज रही थी. पैदल चलकर जाने वाले श्रद्धालु दो बजे रात्रि से ही अशोक धाम जाने लगे. वहीं श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम पुजारियों के द्वारा सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट खोले जाने के बाद श्रद्धालु द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे से मंदिर की घंटा बजने लगा एवं शाम सात बजे तक श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गयी. अंतिम सोमवारी की भीड़ नियंत्रण एवं शांति पूर्वक पूजा अर्चना करने के लिए विद्यापीठ चौक से ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिये गये थे. दोपहर बाद तक अशोक धाम की और श्रद्धालुओं को जाते देखा गया.

अशोक धाम स्टेशन से आगे तक श्रद्धालुओं की लगी कतार

सावन की अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी की प्रशासन को श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए उनकी कतार को अशोक धाम मंदिर के पीछे बने अशोक धाम स्टेशन व दृष्टि किरण के द्वारा बनाये गये सोसाइटी से आगे तक लगानी पड़ी. वहीं उक्त जगह पर दृष्टि किरण की ओर से सेवा शिविर लगाने की वजह से प्रशासन को भी श्रद्धालुओं की कतार को लगाने में सुविधा हुई. यहां बता दें कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु ट्रेनों से भी अशोक धाम पहुंचकर बाबा के दरबार पहुंचते हैं.

स्थानीय शिवालय में भी दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा भी भीड़ शिवालयों में पूजा अर्चना की गई सबसे अधिक भीड़ नगर परिषद के समीप मोटका महादेव मंदिर में भीड़ देखी गई यहां पर सुबह से हो लोग पूजा अर्चना करने के लिए लोग पहुंचे वही सदर प्रखंड स्थित महादेव मंदिर में भी महिलाओं की भीड़ देखी गई थाना चौक स्थित भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई समाहरणालय स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गयी.

बोले अधिकारी

एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि अंतिम सोमवारी को अशोक धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ी. उन्होंने बताया कि पौने चार लाख श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी के जवान को भी तैनात किया गया. वहीं सभी अधिकारी अशोक धाम के विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए तैनात होकर निरीक्षण करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel