चानन.
प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पुलिस सुरक्षा के बीच मनाया गया. प्रखंड के भलुई, संग्रामपुर, भंडार, इटौन, मलिया, घोसीकुंडी सहित अन्य गांवों में मोहर्रम का त्यौहार मनायी गयी. पर्व को लेकर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा गश्ती भी किया जा रहा था, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके. बताते चलें कि मुहर्रम का त्यौहार मोहम्मद हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत और बलिदान को याद कर मनाया जाता है. इमाम हसन हुसैन अपनी शहादत को देकर पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया था. उनके याद में जगह-जगह पर ताजिया इमामबाड़े बनाये गये. पर्व में लोगों द्वारा लाठी, भाला, तलवार का कलाकारी को दिखाया. भलुई से ताजिया को निकाल कर मननपुर बाजार, संग्रामपुर से भी मननपुर बाजार में आकर अपने ताजिया को भ्रमण कराया गया. इस पर्व में हिंदू-मुस्लिम दोनों मिल कर लाठी बाजी करते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है