पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसैठ में शुक्रवार से नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 महाविष्णु यज्ञ प्रारंभ हुआ. इससे पूर्व गुरुवार को महाविष्णु यज्ञ को लेकर धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कुल 501 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया हाथी, घोड़े, ढोल नगाड़े से सुसज्जित भव्य कलश शोभायात्रा की शुरुआत सुबह नौ बजे से की गयी. सुरंगा बाबा स्थान से कलश शोभायात्रा की शुरुआत कर अभयपुर रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा स्थान होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण कर काली स्थान होते हुए सुरंगा बाबा स्थान पहुंची. शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था एवं कलश शोभा यात्रा के आगे-आगे पानी की टैंकर की व्यवस्था की गयी थी. जिससे पैदल चलने वाले को किसी भी तरह का समस्या उत्पन्न ना हो. प्रत्येक जगह-जगह कलश की शोभा बढ़ाने के लिए लोग पानी का छिड़काव कर रहे थे. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. वहीं शुक्रवार को पुरोहित आचार्य सुमन पांडे, रोहित पांडे सहित अन्य ने यज्ञ की अग्नि प्रचलित कर यज्ञ प्रारंभ किया. साथ ही यज्ञ स्थल के मुख्य द्वार पर बजरंगबली का भव्य विशाल मूर्ति बनाया गया है. बच्चों के लिए झूले एवं तरह-तरह की मिठाई की दुकान खिलौने की दुकान सजने लगी. वहीं यज्ञ को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए मुखिया आलोक कुमार, यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव पिंटू कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, शिवशंकर सिंह अधिवक्ता, निलेश कुमार, सावन कुमार, राकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग लगातार लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है