Passport Seva: लखीसराय जिले के समाहरणालय परिसर में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का उद्घाटन किया गया. यह कैंप 01 जुलाई से 03 जुलाई 2025 तक चलेगा. मंगलवार को इस उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की अधिकारी स्वधा रिजवी और लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र समेत अन्य उपस्थित रहे.
अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
इस मौके पर बताया गया कि इस शिविर का आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की तरफ से किया गया है. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य लखीसराय जिले के लोगों को पासपोर्ट से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं उनके जिले में ही उपलब्ध कराना है. अभी जिले में कोई स्थायी पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को पटना या फिर अन्य शहरों में जाना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए यह मोबाइल सेवा शिविर लखीसराय में आयोजित किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिविर में उपलब्ध सेवाएं
इस पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप में पासपोर्ट आवेदन, दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक प्रक्रिया और आवेदन की स्थिति की जानकारी जैसी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो रही हैं. आवेदकों को सलाह दी गई है कि वह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ही निर्धारित समय पर कैंप में पहुंच जाएं. कैंप के पहले दिन यानी मंगलवार को ही दर्जनों लोगों ने अपने पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया पूरी की. जिला प्रशासन और पासपोर्ट कार्यालय की इस संयुक्त पहल को काफी सराहना मिल रही है.
इसे भी पढ़ें: खूबसूरत दुनिया का दीदार करने का सपना होगा साकार, दो मरीजों के लिए वरदान बनेगा यह अस्पताल