24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अधिकारी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग

जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इसको लेकर अधिकारी भी पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहे हैं

लखीसराय.

जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इसको लेकर अधिकारी भी पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहे हैं. जिले के अलग-अलग जगहों पर जाकर अधिकारी लगातार कार्य का जायजा ले रहे हैं. जिस वजह से कार्य में लगे बीएलओ सहित अन्य कर्मी भी पूरी जिम्मेदारी से कार्य में लगे हैं. रविवार को एडीएम सुधांशु शेखर ने नगर परिषद लखीसराय और बड़हिया में पहुंचकर ऐनुमेरेशन फॉर्म से संबंधित समीक्षा की और साथ ही जरूरी निर्देश भी दिये गये. मौके पर उनके साथ लखीसराय और बड़हिया के ईओ भी मौजूद रहे. वहीं एसडीएम प्रभाकर कुमार एवं डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार ने लखीसराय व बड़हिया प्रखंड में कार्य समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बता दें कि विगत तीन जुलाई को विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 अभियान के लिए लखीसराय जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ को डीएम मिथिलेश मिश्र ने झंडी दिखाकर रवाना किया था. प्रचार रथ द्वारा लखीसराय जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित अभियान का लगातार प्रचार किया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के लिए 25 जून से 27 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है. इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो, ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ना यह हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel