बड़हिया. लखीसराय नगर परिषद के वार्ड संख्या तीन इंग्लिश मोहल्ला निवासी स्व. राजेंद्र ठाकुर की 65 वर्षीय पत्नी लीला देवी की सोमवार को सांप के डंसने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें सीधे अस्पताल ले जाने की बजाय पहले झाड़-फूंक के लिए जगदंबा मंदिर पहुंचाया. जिससे कीमती वक्त बर्बाद हो गया. बताया जाता है कि लीला देवी को सांप ने डस लिया था. ग्रामीण मान्यताओं के आधार पर उन्हें इलाज के बजाय मंदिर ले जाया गया. जहां घंटों झाड़-फूंक का टोटका चलता रहा. जब स्थिति गंभीर हो गयी तो परिजन उन्हें लेकर बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचे, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है