लखीसराय.
उत्पाद टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की. जिसमें एक महिला शराब तस्कर को सवा पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आठ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में छापेमारी के दौरान उसी गांव से रंजीत राम की पत्नी शोभा देवी को सवा पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डी वार्ड नंबर तीन निवासी बनारसी यादव के पुत्र देवन यादव, खगौर वार्ड नंबर तीन निवासी अदालत यादव के पुत्र शंभू यादव, हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर चौक से हलसी वार्ड नंबर आठ निवासी स्व. श्रीकांत राम के पुत्र राकेश कुमार, बहरावां वार्ड नंबर पांच निवासी तनिक रजक के पुत्र फुलटुश कुमार को, लखीसराय थाना क्षेत्र के इंगलिश मोहल्ला में छापेमारी के दौरान भोला टोला वार्ड नंबर दो निवासी स्व विसो राम के पुत्र सुलो राम, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सुरजीचक वार्ड नंबर चार निवासी स्व. कामो चौधरी के पुत्र बुधान चौधरी, स्व बौध राम के पुत्र भरत राम, इंगलिश वार्ड नंबर तीन नावसी स्व जगदीश राम के पुत्र विनोद राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है