लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला कर एक शराब तस्कर को 13 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही तीन शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से 13 लीटर महुआ शराब के साथ उसी गांव के वार्ड नंबर दो निवासी स्व. रूप लाल चौधरी के पुत्र सहदेव चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित अशोक धाम मोड़ से तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें किऊल थाना क्षेत्र के किऊल धर्मशाला वृंदावन वार्ड नंबर नौ निवासी विपिन कुमार गुप्ता के पुत्र नीरज कुमार गुप्ता, तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट निवासी सह हाल मोकाम हरियाणा राज्य के फरीदाबाद बल्लभगढ़ निवासी भरत राम के पुत्र मिथिलेश कुमार तथा बड़हिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर वार्ड नंबर 12 निवासी लालबहादुर पासवान के पुत्र चंदन पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है