प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के किऊल रेलवे स्टेशन जाना यात्रियों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. सड़क की हालत बदतर हो गई है. गढ़ी बिशनपुर चौक से हाकिमगंज जाने में तो लोगों को कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन खगौर गांव की सड़क पर प्रवेश करते समय यात्रियों को परेशानी होती है. उन्हें अपने कपड़ों पर कीचड़ लगने का डर रहता है. कई बार थोड़ी सी बारिश होने पर ड्राइवर को सड़क का अंदाज़ा नहीं रहता. जिसकी वजह से कई बार ई-रिक्शा पलट जाता है व यात्रियों के कपड़े कीचड़ से सन जाते हैं. उनका सफर काफी कष्टदायक हो जाता है. किऊल रोड पर इन दिनों नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. नाले के निर्माण के दौरान खोदी गई मिट्टी सड़क पर आ जाती है. बारिश होने पर सड़क कीचड़मय हो जाती है. गढ़ी बिशनपुर चौक से शिक्षक और अन्य कर्मचारी प्रतिदिन ट्रेन पकड़ने किऊल पहुँचते हैं, लेकिन खगौर रोड में प्रवेश करते ही दैनिक यात्रियों की धड़कनें बढ़ जाती हैं. हालांकि, किऊल रोड के दोनों तरफ नालियों का निर्माण हो रहा है और खगौर रोड को भी ऊंचा करने की योजना है. सड़क के एक तरफ गड्ढा खोदकर नाली बनाई जा रही है, और आगे दूसरी तरफ भी नाली बनाई जानी है. इसके बाद अगर सड़क को ऊंचा करके निर्माण कर दिया जाए तो समस्या का समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है