23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण मुहर्रम का हुआ समापन

मुहर्रम को लेकर रविवार को मुहर्रम पर जगह-जगह जुलूस निकाला गया

लखीसराय.

मुहर्रम को लेकर रविवार यानि उर्दू के दस तारीख को मुहर्रम को लेकर जगह-जगह जुलूस निकाला गया. जिले के तेतरहाट बाजार से रविवार के दिन मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़े झंडे के साथ निकला. जिसमें पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे. जुलूस तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुलनी व तेतरहाट बाजार के इमामबाड़ा से निकलकर मालिया चौक एवं शर्मा चौक तक गया. शर्मा चौक से जुलूस वापस इमामबाड़ा आ गया. इस बीच शांतिपूर्ण तरीके से लोग जुलूस में शामिल होकर जुलूस संपन्न कराया. गम और शोक के मुहर्रम पर्व के मौके पर लोग अपनी पीठ पर कोड़े बरसाते हैं. जिसके बाद लाठी और तलवार बाजी भी करते हुए ताजिया जुलूस निकालते है. इस दौरान पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट भी शामिल देखे गये. बता दें कि शनिवार को तेतरहाट में एक मंदिर का ध्वजा तोड़े जाने की वजह से दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद डीएम व एसपी को स्वयं तेतरहाट पहुंचकर लोगों के बीच शांति समिति की बैठक कर मामला को शांत कराया गया था. जिसके बाद से तेतरहाट में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं रविवार को क्षेत्र के गुलनी, तेतरहाट आदि जगहों से ताजिया जुलूस निकाला गया. हालांकि इस दौरान किसी तरह का विवाद देखने को नहीं मिला. ताजिया जुलूस को देखने भारी संख्या में दोनों समुदाय के लोगों को सड़कों के किनारे खड़े देखा गया.

इधर, शहर के निकटवर्ती गांव वृंदावन, खगौर, हकीमगंज के साथ बड़ी एवं छोटी दरगाह बालगुदर से जुलूस निकालकर सभी इंगलिश मुहल्ले में जमा हो गया, जो कि एक मेला का रूप ले लेता है. जहां लोग विभिन्न तरह के दुकान भी लगाया जाता जाता है. जहां बच्चे एवं अन्य लोग आइसक्रीम पानी पूरी का स्वाद भी चखे. पूरे रात मेला के आयोजन के बाद सुबह में ताजिया विसर्जन में पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहते है. मौलाना इमाम साहब ने बताया कि उर्दू के 10 तारीख यानी आज ही मो साहब के नाती हजरत हुसैन को बुलाकर उन्हें कर्बला में धोखे से मौत के घाट उतार दिया गया था. दसवीं तिथि को प्रत्येक साल उनके गम एवं शोक में मुहर्रम मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel