लखीसराय.
लायंस क्लब लखीसराय के तत्वावधान में आज लायंस फाउंडेशन हॉल में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) तथा नेत्र रोग से संबंधित निशुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा दी गयी. जिसमें कुल 176 लोगों की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गयी, जिसमें कई मरीजों में इन बीमारियों के शुरुआती लक्षण पाये गये और उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह दी गयी. इसके अतिरिक्त 34 मरीजों की नेत्र जांच भी की गयी, जिसमें मोतियाबिंद और दृष्टि संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान की गयी. शिविर में मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच लायन डॉ. कंचन द्वारा निशुल्क की गयी. उन्होंने मरीजों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय पर जांच के महत्व पर जोर देते हुए जागरूकता भी प्रदान की. शिविर में लायंस क्लब लखीसराय के अध्यक्ष संजीव स्नेही, सचिव संजीव कुमार और सदस्य में प्रेमचंद कुमार, प्रभात रंजन कुमार, अमित सिन्हा, गौतम गिरियगे, रंजन स्नेही, राहुल सिंघानिया सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. क्लब के सदस्यों ने शिविर में आये लोगों को सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराने के लिए समर्पण के साथ कार्य किया. शिविर की व्यवस्था सुचारू रही और बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया. क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करते रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. जिससे जिले के आम नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है