सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार के एक व्यावसायिक परिसर में रविवार को विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोगों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय विश्वकर्मा संघ के प्रदेश महासचिव सह व्यावसायिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार पोद्दार मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में 30 जुलाई 2025 को पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया. इस महारैली में विश्वकर्मा समाज से जुड़े अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी. बैठक में विश्वकर्मा समाज की एकजुटता एवं उनकी राजनीतिक भागीदारी पर बल दिया गया. मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भारतीय विश्वकर्मा संघ के प्रदेश महासचिव व व्यावसायिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार पोद्दार ने कहा कि आजादी के बाद से सभी राजनीतिक दल हम विश्वकर्मा समाज का सिर्फ इस्तेमाल किया. हमारा वोट लिया गया, लेकिन हमें राजनीतिक भागीदारी नहीं मिली. इस दौरान समान आरक्षण, विश्वकर्मा आयोग का गठन और व्यापार सुरक्षा अधिनियम का गठन करने जैसी मांग की गयी. उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद के नेतृत्व में पूरे बिहार से तीन लाख लोग पटना के गांधी मैदान में अपने हिस्सेदारी की आवाज मजबूत करने पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल विश्वकर्मा समाज का करेगा तिरस्कार, विश्वकर्मा समाज नहीं बनने देगी उनकी सरकार. बैठक में लखीसराय से आये स्वर्ण व्यवसायी सुवीन कुमार वर्मा ने कहा कि आज हम लोग अपने अधिकार के लिए आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब तक राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल जाती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में गणेश वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा, सिकंदर शर्मा ,राजू पंडित सहित कई लोगों ने अपनी बातें रखी. मौके पर राजेश स्वर्णकार, चंदन कुमार वर्मा, स्वीटी वर्मा, सुखदेव साव, जागेश्वर पंडित, रंजीत कुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है