लखीसराय.
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले की पुलिस शुक्रवार को लखीसराय पहुंची. जहां जिले के अमहरा थाना के क्षेत्र के पतनेर गांव निवासी धोखाधड़ी मामले के एक अभियुक्त के घर इश्तेहर चिपकाया. पुलिस ने कहा कि अगर 30 दिनों के अंदर आरोपी कोर्ट पहुंचकर सरेंडर नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की की जायेगी. विदित हो कि पतनेर गांव निवासी बबिस कुमार के पुत्र प्रदुमन कुमार व टाउन थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ला उपेंद्र यादव के पुत्र पंकज यादव पर दिल्ली निवासी अशोक कुमार अप्रैल 2024 ने ट्रक में लोड किये मुर्गी का दाना धोखाधड़ी कर चोरी कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके आलोक में तीन दिसंबर 2024 को पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उक्त मामले में प्रदुमन कुमार फरार चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है