लखीसराय. जिले में राजस्व महा अभियान को लेकर सरकार के निर्देशानुसार रोस्टर तैयार होना शुरू हो चुका है. 10 दिनों में रोस्टर तैयार कर लिया जायेगा. जिसके बाद प्रिंटेड जमाबंदी राजस्व कर्मियों द्वारा लोगों के घरों तक पहुंचायेंगे. राजस्व महा अभियान भी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तरह ही किया जायेगा. जिसमें राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभाग के कर्मियों को लगाया जायेगा. अभी तक जो जमीन संबंधित समस्या को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे, उनका काम अब सरकार के दिशा-निर्देश पर चटपट होने जा रहा है. इसके लिए सबसे पहले परिमार्जन जमीन का कंप्यूटर से जमाबंदी प्रिंटेड किया जायेगा. जिसके बाद उस पेज को सरकारी कर्मी द्वारा आपके घर पहुंचाया जायेगा. लोग अपनी जमीन की समस्या अनुसार जमीन के कागजात लेकर विभाग द्वारा लगाये गये कैंप में लेकर पहुंचेंगे. जिसके बाद उनकी समस्या उनके सामने ही निदान का दिया जायेगा. राजस्व प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि कैंप का आयोजन दो चार मौजा के मध्य किसी गांव में लगाया जायेगा. कैंप का आयोजन 16 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जायेगा. इस दरम्यान लोगों की समस्या दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है