24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

मानिकपुर क्षेत्र के कोनीपार सोनाजान गांव में श्री श्री 108 श्री महावीर स्थान मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. यहां बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार के पूर्वाह्न मंदिर परिसर से भव्य कलश जल भरन शोभायात्रा निकाली गयी.

महावीर स्थान मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद यहां बजरंगबली की प्रतिमा की हो रही है प्राण प्रतिष्ठा सूर्यगढ़ा. मानिकपुर क्षेत्र के कोनीपार सोनाजान गांव में श्री श्री 108 श्री महावीर स्थान मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. यहां बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार के पूर्वाह्न मंदिर परिसर से भव्य कलश जल भरन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचा. जहां धार्मिक अनुष्ठान के बीच कलश में जल भरा गया. टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल ने बताया कि यहां पूर्व से ही गंगाजल लाकर रखा गया था. तकरीबन दो घंटे ग्राम भ्रमण के उपरांत कलश शोभायात्रा भगवती स्थान होकर महावीर स्थान मंदिर वापस लौटा. गाजियाबाद के साथ निकाली इस कलश शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में पताका थामे सर पर जय श्री राम का पट्टी बंधे जय घोष कर रहे थे. यहां कार्यक्रम में विनय कुमार एवं उनकी पत्नी मुख्य यजमान के रूप में पूजन कार्य में शामिल हुए. कलश शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड रामधुनी शुरू हुआ. कार्यक्रम में टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल के अलावा प्रो. अरविंद कुमार, सच्चिदानंद महतो, देवनारायण महतो, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अवध किशोर मेहता, विवेकानंद मेहता सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel