बड़हिया. भगवान परशुराम जयंती के मौके पर बुधवार को बड़हिया में भव्य धार्मिक आयोजनों की धूम रही. भूमिहार ब्राह्मण अधिकार मंच के तत्वावधान में मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बड़हिया स्थित भक्त श्रीधर सेवाश्रम परिसर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मोकामा स्थित भगवान परशुराम मंदिर तक पहुंची. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. दर्जनों बाइक सवार युवकों ने पचमहला, डुमरा, शेरपुर, हथीदह, महेंद्रपुर और बाटा मोड़ का नगर भ्रमण करते हुए धार्मिक उत्साह के साथ यात्रा का नेतृत्व किया. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने ‘राम का सम्मान करिये, राम-राम ही कहिये’ जैसे नारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. मोकामा पहुंचने पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना व महाआरती की गयी. इस अवसर पर अधिकार एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलखन सिंह ने कहा कि यह शोभा यात्रा ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का प्रयास है. वर्तमान समय में अपसंस्कृति के बढ़ते प्रभाव से भारतीय संस्कृति और संस्कारों का क्षरण हो रहा है, जिसे रोकने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं. शोभा यात्रा में मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंह, सचिव अंकुर कुमार, त्रिपुरारी कुमार, बिपिन सिंह सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे. वहीं नगर के मृणाल माधव मार्केट परिसर में भी परशुराम जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. शंभु कुमार के देखरेख में और चुन्नु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भगवान परशुराम के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अर्जुन कुमार, बसंत कुमार, संजय कुमार, कमलेश कुमार, कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे. पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक एकता की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है