लखीसराय. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना की घोषणा किये जाने का राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने जोरदार स्वागत किया है. इसको लेकर रालोमो ने जातीय जनगणना के फैसले को लेकर आभार यात्रा निकाली. मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट का फैसला 2025 जातीय जनगणना के लिए डेटा जुटाने की दिशा में एक बहुत बड़ा बदलाव का प्रतीक है. इस फैसले से वैसे लोगों को अधिक कारगार साबित होगा जो सामाजिक, आर्थिक व रोजगार से वंचित है. 26, 27 एवं 28 अप्रैल को बाल्मीकि नगर की धरती पर रालोमो ने मंथन शिविर का आयोजन किया था. जिसमें केंद्रीय स्तर पर जातीय जनगणना प्रमुख मांग में एक था. यह मांग पूरी होने पर रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एवं पार्टी के सभी लोगों ने पीएम को धन्यवाद देती है. आभार यात्रा में प्रदेश महासचिव राज कुमार कुशवाहा, प्रदेश सचिव रणजीत गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष अजय पटेल, सुशांत कुमार, मुकेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, टनटन राम, इंद्रजीत कुमार, सुधीर महतो, जगदीश कुमार, संतोष कुमार, उदय कुमार, विजय यादव, विनोद महतो, दिनेश प्रसाद, अमित आनंद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है