सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद का निष्पादन किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार एवं राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से मामले की सुनवाई की. स्थल पर मौजूद राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार ने बताया कि यहां कुल तीन मामले की सुनवाई हुई. जिसका निष्पादन कर दिया गया. जनता दरबार में कटेहर गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव यादव की पत्नी राधा देवी बनाम इसी गांव के रहने वाले देवकी यादव के पुत्र चलित्र यादव के अलावा बेगूसराय के रहने वाले बलभद्र झा की पत्नी फूल कुमारी देवी बना मानुचक गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र नरेश पासवान व दयानंद पासवान तथा रामपुर गांव के रहने वाले मंगल राम के पुत्र बेचन राम वगैरह बनाम स्व प्रसादी मांझी के पुत्र मुना मांझी व संजय मांझी के वाद की सुनवाई कर इसका निष्पादन किया गया.
बड़हिया थाना में जनता दरबार
बड़हिया. थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंचलाधिकारी राकेश आनंद भी उपस्थित रहे. जनता दरबार में बड़हिया नगर क्षेत्र के विभिन्न लंबित मामलों की सुनवाई की गयी. मौके पर सीओ राकेश आनंद के द्वारा बड़हिया नगर के 5 में से 4, खुटहा एवं लक्ष्मीपुर के दो में दो, बीरुपुर के तीन में से दो तथा तुरकैजनी व जानपुर गांव से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने संबंधित मामलों का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस पहल की सराहना की व भविष्य में भी इस तरह के जन सुनवाई शिविरों के आयोजन की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है