लखीसराय. जिला प्रशासन ने 23 जुलाई को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर खेल भवन में संस्कृति एवं साहित्य क्विज आयोजित किया था. इसका परिणाम शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र एवं डीईओ यदुवंश राम ने प्रकाशित किया. क्विज के सफल प्रतिभागियों को रविवार को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. क्विज के नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि दो-दो के ग्रुप में कक्षा छह से आठ तक के समूह में शामिल 90 ग्रुप में से विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के कुणाल किशोर एवं विश्वनाथ ने 83 अंक लाकर प्रथम, इसी विद्यालय के उत्कर्ष चौधरी एवं अंकित कुमार व स्कालर वैली बड़हिया के आयुष एवं आशुतोष ने 77-77 अंक लाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. स्काई वैली पब्लिक स्कूल लखीसराय की सुगंधा कुमारी व पलक राज ने 75 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नौ से 12 के समूह में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के अंकित कुमार आदित्य राज ने 86 अंक लाकर प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खावा राजपुर से शीतल कुमारी व साक्षी कुमारी ने 82 अंक लाकर द्वितीय, इसी विद्यालय की मुस्कान कुमारी व तुलसी कुमारी, रामस्नेही उच्च विद्यालय परसावां, रामगढ़ चौक के नुनुबाबु एवं युवराज ने 79-79 अंक लाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को रविवार को डीएम व डीईओ प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित करेंगे. मौके पर लखीसराय की एक बायोग्राफी फिल्म भी छात्र-छात्राओं को दिखायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है