लखीसराय. जमीन संबंधित किसी तरह की समस्या को सुलझाने के लिए अब राजस्व विभाग आपके द्वार पहुंच रहे हैं. इसको लेकर समाहरणालय स्थित एडीएम कक्ष में एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में राजस्व प्रभारी, बंदोबस्त पदाधिकारी एवं डीसीएलआर की उपस्थिति में राजस्व महा अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व विभाग द्वारा जमीन संबंधित लोगों की समस्या को लेकर उनके सेवा के लिए राजस्व विभाग के लोग अब घर-घर जाकर जमाबंदी रैयत को प्रिंट जमाबंदी देंगे. जिसके बाद हल्का वार शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जमीन संबंधित समस्या को उसी समय शिविर में ऑनलाइन कर समस्या को सुलह कर लिया जायेगा. इससे पूर्व सरकार के निर्देशानुसार रोस्टर तैयार किया जाना है. रोस्टर के अनुसार ही कार्य संपादित किया जायेगा. इसके लिए छह अगस्त को मंत्रणा कक्ष में सभी प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं सात अगस्त को पंचायत प्रतिनिधियों को संग्रहालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. सोमवार से इस पहल करना शुरू कर दिया जायेगा. राजस्व प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि इस कार्य को समय संपादित करने राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभाग की कर्मी को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तरह ही जोड़ा जायेगा. बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी मो. मुस्तकीम, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, राजस्व प्रभारी राहुल कुमार, हलसी सीओ सुश्री अंजलि सहित अन्य प्रखंडों के सीओ व आरओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है