24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचआईवी एड्स बचाव इकाई की समीक्षा बैठक

मासिक प्रतिवेदन प्रत्येक माह कार्यालय भेजने

एचआईवी संक्रमित स्क्रीनिंग व जांच बढ़ाने का निर्देश

लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में जिला एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई का समीक्षा बैठक हुई. जिसमें एचआईवी केंद्र तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मी को आवश्यक निर्देश दिया गया. एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के डीपीएम अरविंद कुमार राय ने बताया कि सभी कर्मी को पूरे पारदर्शिता और नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निदेशानुसार एवं निर्गत पत्र के आलोक में निर्दिष्ट समय अवधि के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तृत रूप से पुनः निर्देशित किया. सभी एचआईवी जांच केंद्र पर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया. मासिक प्रतिवेदन प्रत्येक माह कार्यालय भेजने, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा दिये गये टेस्टिंग एवं क्षेत्र भवन के लक्ष्य को सभी परामर्शी, प्रयोगशला प्रावैधिक पूरा करने, त्रिमासिक के बाद एक से सात तारीख तक सैंपल एसआरएल-पीएमसीएच पटना भेजने, सभी संक्रमित का एआरटी से एआरवी दवा दिया जाना सुनिश्चित एवं संक्रमित का सूची केंद्र पर उपलब्ध कराने, सभी गर्भवती महिला, नये संक्रमित महिला को राष्ट्रीय एड्स एवं एसटीडी नियंत्रण संगठन से संबंधित सेवा दिलाने, सभी गैर राष्ट्रीय एड्स एवं एसटीडी जांच का आंकड़ा एचएमआईएस-अनमोल पोर्टल अपलोड करने का निर्देश दिया गया. संक्रमित हुए सभी पीड़ित का लाइन लिस्ट तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएस डॉ राकेश कुमार, डॉ श्रीनिवास शर्मा, मनोरंजन कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह एवं अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel