लखीसराय.
जिले में गत एक जुलाई से जिले में शुरू मतदाता विशेष पुनरीक्षण का कार्य 26 जुलाई तक 93 प्रतिशत पूरा हो गया है. सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले के दोनों विधानसभा में 93.73 प्रतिशत मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य संपन्न कर लिया गया है. जिले के दोनों विधानसभा में पुनरीक्षण से पूर्व 7 लाख 82 हजार 424 मतदाता थे, अब पुनरीक्षण के बाद कुल सात लाख 33 हजार 600 शामिल किये गये. इसमें सूर्यगढ़ा विधानसभा में 3 लाख 74 हजार 919 एवं लखीसराय विधानसभा में 4 लाख 7 हजार 505 मतदाता थे, अब सूर्यगढ़ा विधानसभा 167 में 3 लाख 51 हजार चार सौ एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र संख्या 168 में 3 लाख 82 हजार दो सौ मतदाता प्राप्त हुए हैं. सूर्यगढ़ा विधानसभा में 28519 व लखीसराय विधानसभा से 25305 मतदाताओं का नाम पुनरीक्षण कार्य के बाद मतदाता सूची से हटाये गये, जिनका मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य संपन्न कराकर अपलोड कर लिया गया है. इस तरह जिले में कुल 7 लाख 82 हजार 424 मतदाताओं में 7 लाख 33 हजार 600 मतदाताओं का मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है. वहीं जिले में कुल 18153 मतदाता मृत पाये गये, जबकि वहीं दोहरी प्रविष्टि के मतदाताओं की संख्या 6157 पाया गया. जबकि 19798 मतदाता को स्थानांतरित कर दिया गया है, वहीं 4707 मतदाता अनुपस्थित पाये गये. जारी पत्र के अनुसार जिले में कुल 755 मतदान केंद्र से बढ़कर 904 कर दिया गया है. 147 मतदान केंद्र एक ही विद्यालय में रहेंगे दो मतदाता अलग-अलग जगह स्थानांतरित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है