लखीसराय.
जिले में दो सड़कों और रेलमार्ग पर एक बेलीब्रिज के निर्माण के लिए 45.68 करोड़ रुपये से अधिक राशि स्वीकृत की गयी है. इससे लखीसराय जिले में सड़क संपर्कता बढ़ेगी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि साध बाबा स्थान से बैजू स्थान वैरियापुर और गोपालपुरी से कोनीपार पीडब्ल्यूडी रोड तक 10.85 किमी लंबी सड़क इस परियोजना के लिए कुल 19.08 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि यह सड़क स्थानीय निवासियों की आवाजाही को सुलभ बनायेगी और क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करेगी. साथ ही, इससे आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि, ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारिक सुविधा और सामाजिक बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास और संपर्कता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की योजनाओं को निरंतर स्वीकृति देती रहेगी. श्री चौधरी ने बताया कि लखीसराय-किऊल रेलमार्ग पर बेली ब्रिज अधिष्ठापन के लिए 26.60 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. किऊल नदी पर स्थित पुराने रेलवे पुल के स्थान पर 9×45.72 मीटर आकार का बेली ब्रिज अधिष्ठापन प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि यह परियोजना सड़क सुरक्षा के साथ-साथ दोहरे रेलवे संपर्क के विकल्प के रूप में कार्य करेगी, जिससे यात्रियों की सुविधा और आपात परिस्थितियों में राहत व्यवस्था दोनों को मजबूती मिलेगी. श्री चौधरी ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों के साथ हुए संयुक्त निरीक्षण में यह पाया गया कि किऊल नदी पर मौजूद पुराना रेलवे पुल आंशिक मरम्मत के बाद बेली ब्रिज अधिष्ठापन के लिए उपयुक्त हैं. उन्होंने बताया कि बेली ब्रिज की संरचना: 9×45.72 मीटर की लंबाई होगी, कैरिजवे: 4.25 मीटर चौड़ा होगा और प्रोजेक्शन दोनों ओर 1.5 मीटर होगा. श्री चौधरी ने कहा कि सड़कों के साथ बेली ब्रिज का निर्माण न केवल यातायात का प्रवाह सुनिश्चित करेगा, बल्कि क्षेत्र की आपातकालीन सेवाओं, प्रशासनिक आवागमन व स्थानीय नागरिकों की दैनिक गतिविधियों में भी सहूलियत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है