22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडरपास दीवार के निर्माण से बेनीपुर आने जाने का रास्ता बंद

जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन के बेनीपुर रेल समपार फाटक संख्या 24 एई रेल अंडरपास के समीप रेल अंडरपास की दीवार निर्माण कार्य करने के क्रम में बेनीपुर से आने वाले रास्ते पूर्ण रूप से बंद होने से लोागें को परेशानी हो रही है

लखीसराय.

जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन के बेनीपुर रेल समपार फाटक संख्या 24 एई रेल अंडरपास के समीप रेल अंडरपास की दीवार निर्माण कार्य करने के क्रम में बेनीपुर से आने वाले रास्ते पूर्ण रूप से बंद होने से लोागें को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बेनीपुर से एक रास्ता रेल अंडरपास होते हुए पीरीबाजार-धरहरा मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ती है. वर्षों से उक्त सड़क से लोगों का आना जाना है. प्रतिदिन पैदल आने जाने के साथ-साथ प्रतिदिन लोग बेनीपुर स्थित भगवती स्थान जाते हैं. अब लगातार लोगों में इस बात की चर्चा है कि सड़क को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जायेगा. हालांकि फिलहाल नाले को बंद कर दिया गया है. वहीं लोगों में अब इस बात की चर्चा है कि आखिरकार रेलवे के द्वारा रास्ता अवरूद्ध होने से स्थानीय लोगों को काफी समस्या हो जायेगी. हालांकि लोगों में आशा है कि रेलवे के द्वारा उक्त समस्या का समाधान किया जायेगा. ग्रामीण शिवशंकर निराला, राजकुमार तांती, राकेश तांती, नंदन तांती, विपिन तांती, प्रवीण कुमार, बंटी कुमार, सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि मामले को लेकर मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया जाय, ताकि जल्द से जल्द समाधान हो सके. आईओडब्ल्यू ललन कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. मामला उच्चस्तरीय है, इसके लिए वरीय पदाधिकारी से बात करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel