23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवेदन के निष्पदन में कोताही बरतने वाले कर्मियों का रोका जायेगा वेतन

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई

आंबेडकर समग्र सेवा. शिविर में कम आवेदन को लेकर डीएम ने जतायी नाराजगी -सात मई से पहले महादलित टोला में लगे शिविर में प्राप्त आवेदन का करें निष्पादन

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में निवास करने वाले योजनाओं से वंचित नागरिकों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से आच्छादित करने हेतु आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिसके तहत शिविर ने प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. जिस महादलित टोला के शिविर में कम आवेदन पाया गया, उस शिविर के कर्मियों को डीएम की नाराजगी झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि हर हाल में आवेदनों की संख्या अधिक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी सात मई को आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला में शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर के आयोजन से पूर्व ही सभी आवेदनों का निष्पादन हर हाल में हो जाना चाहिए. जिससे कि सात मई को लगने वाले शिविर में आवेदन के निष्पादन का नतीजा घोषित की जाय. उन्होंने कहा कि आवेदन के निष्पादन में कोताही बरतने वाले कर्मियों का वेतन रोक दिया जायेगा. समीक्षात्मक बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, शशि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडे एवं अन्य जिला स्तरीय तथा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel