Sawan 2025: लखीसराय के श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर (अशोकधाम) में शुक्रवार से श्रावणी मेले की शुरुआत हो गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और जिले की प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने इस मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने अशोकधाम मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया. वहीं प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने भी भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और पार्वती एवं दुर्गा मंदिर में जाकर माथा टेका.
ऐतिहासिक और पावन स्थल है अशोकधाम
इस विशेष मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भोलेनाथ सर्वोपरि हैं और उनकी इच्छा के बिना एक पत्ता तक नहीं हिल सकता. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में अशोकधाम आने वाले श्रद्धालुओं और देवघर जाने वाले शिवभक्तों की सेवा करना हम सबका धर्म है. वहीं मौजूद प्रभारी मंत्री ने कहा कि अशोकधाम ऐतिहासिक और पावन स्थल है. उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है. देवों के देव महादेव की आराधना से भक्तों की मुरादें पूरी होती है. इसके अलावा मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार समेत अन्य भी मौजूद रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
9 अगस्त तक चलेगा मेला
बता दें कि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ आज (शुक्रवार) से श्रावण माह आरंभ हो गया है. मुख्य रूप से श्रावणी मेला झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आयोजित होता है. यह मेला 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा. इसका समापन रक्षाबंधन के दिन भादो पूर्णिमा के साथ होगा.
इसे भी पढ़ें: बांका कांवरिया मार्ग में 24 घंटे इलाज की सुविधा, बनाए गए 16 अस्थायी चिकित्सा केंद्र