बड़हिया. नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय का शताब्दी वर्ष समापन समारोह अगस्त 2025 के तीसरे सप्ताह में धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर पुस्तकालय द्वारा प्रकाशित ‘शताब्दी दर्पण’ स्मारिका का भी लोकार्पण किया जायेगा. इस संबंध में पुस्तकालय के सभाकक्ष में कार्यकारिणी समिति-सह-पुस्तकालय संचालन समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी. समारोह में कवि गोष्ठी तथा प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए तोरणद्वार, मंच निर्माण, आमंत्रण पत्र, बैनर और वितरण कार्य के लिए समिति के सदस्यों के बीच ज़िम्मेदारियां बांटी गयी. बैठक में वरिष्ठ सलाहकार सदस्य मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि ‘शताब्दी दर्पण’ स्मारिका का लोकार्पण पुस्तकालय के शताब्दी इतिहास को सहेजने की दिशा में एक अहम पहल है, जिससे आने वाली पीढ़ियां लाभान्वित होंगी. बैठक में विजय कुमार, संजीव कुमार, शेखर कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे. अंत में सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है