सकारात्मक बदलाव के लिए गांव-गांव आयोजित हो रहा महिला संवाद कार्यक्रम
लखीसराय.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं का आकलन, उससे हुए लाभ और ग्रामीण क्षेत्रों में आए सकारात्मक बदलाव के अवलोकन हेतु महिला संवाद कार्यक्रम गांव-गांव में जारी है.राज्य सरकार के स्तर पर योजनाओं के सूत्रण नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने हेतु राज्य सरकार के निर्देश पर ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में जीविका द्वारा 18 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस संवाद के जरिए राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य भर में दो करोड़ महिलाओं के साथ संवाद करने का लक्ष्य रखा गया है. महिला संवाद कार्यक्रम गुरुवार को लखीसराय जिला के बड़हिया, हलसी, चानन, लखीसराय सदर और सूर्यगढ़ा में आयोजित हुआ. लखीसराय सदर में राम ग्राम संगठन द्वारा मोरमा गांव में एवं कृष्णा ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में, बड़हिया में नवजीवन ग्राम संगठन द्वारा गंगासराय गांव में एवं शिवानी ग्राम संगठन द्वारा खुटहा वेस्ट गांव में, सूर्यगढ़ा में शांति ग्राम संगठन द्वारा खावा गांव में एवं सोनाली ग्राम संगठन द्वारा बंशीपुर गांव में, हलसी में क्रांति ग्राम संगठन द्वारा गेरुआ परसंदा गांव में एवं सागर ग्राम संगठन द्वारा साढ़माफ़ गांव में तथा चानन में सलोनी ग्राम संगठन द्वारा कुंदर एवं किरण ग्राम संगठन द्वारा भलुई गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित फिल्म संवाद रथ के माध्यम से दिखा कर ग्रामीण महिलाओं तक योजनाओं की जानकारी पहुंचायी जा रही है और इसके साथ-साथ लीफलेट और मुख्यमंत्री के संदेश पत्र वितरित किये जा रहे हैं. महिला संवाद में मुख्यमंत्री बालिका मेधावृत्ति योजना से लाभान्वित बड़हिया की निशा कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार ने बालिकाओं को शिक्षित करने एवं आगे बढाने के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसमे मूल रूप से साईकिल योजना, पोशाक योजना और छात्रवृति योजना का लाभ उन्हें मिला है. लक्ष्मी को दसवीं पास करने पर दस हजार, बारहवीं पास करने पर पच्चीस हजार और स्नातक पास करने पर पचास हजार रुपये की राशी मिली है. जिससे मेरा हौसला बढ़ा है और वो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं . संवाद कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने नौकरियों में आरक्षण एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए चलायी जा रही योजनाओं के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. महिला संवाद में महिलाएं एवं छात्राएं ने सरकार से विभिन्न प्रकार आकांक्षाएं एवं मांग रख रही हैं और गांव को अब शहरों की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाने का सुझाव दे रही हैं . वो चाहती हैं कि गाँव में पार्क हो, तालाब हो , खेल मैदान हो, जिम हो, बड़ा बाज़ार हो, शहर से गांव के बीच सरकारी मिनी बस की सुविधा हो ताकि आवागमन सस्ता और सुलभ हो और अब तो महिला थाना की भी मांग हो रही है. छात्राएं चाहती हैं कि गाँव में अत्याधुनिक लाइब्रेरी हो जिसमें ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ ही कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा हो ताकि छात्राओं को कैफे जाने की आवश्यकता नहीं पड़े. कार्यक्रम के अंत में महिलाएं बाल -विवाह एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन , महिलाओं के अधिकारों की रक्षा व स्वयं सहायता समूह से जुड़कर सामुहिक एकता प्रदर्शित करने और स्वरोजगार करते हुए महिला स्वावलंबन का संकल्प ले रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है