24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय. किऊल आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, उप निरीक्षक रमेश कुमार व आरक्षी धर्मेंद्र कुमार द्वारा किऊल स्टेशन व लखीसराय के मध्य यार्ड एरिया में गश्ती के दौरान दो व्यक्ति को पिट्ठू बैग में शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के दौरान अरविंद कुमार उम्र 18 वर्ष पिता बंगाली साहनी घर महादेव नगर गोल्डन चौक थाना व जिला शेखपुरा के पिट्ठू बैग में 750 एमएल का 10 रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की बरामद किया गया. वहीं दूसरा गोलू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता घर गिरहिंडा थाना व जिला शेखपुरा के पिट्ठू बैग से 750 एमएल का 10 रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की बरामद किया गया. सभी 20 बोतल पर फोर सेल इन वेस्ट बंगाल लिखा हुआ मिला. बरामद कुल 20 बोतल व्हिस्की को जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया तथा कारण बताते हुए दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. मौके पर तैयार किये कागजात व उपनिरीक्षक ललन कुमार सिंह द्वारा एक लिखित शिकायत के साथ सभी जब्त शराब व गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को उत्पाद थाना लखीसराय को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया. इस बाबत उत्पाद थाना लखीसराय में कांड संख्या 477सी2/25 के तहत मामला दर्ज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel