लखीसराय. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा के सफल एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है. परीक्षा 11 मई रविवार को शहर के कुल 11 केंद्रों पर होगी. सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, मैजिस्ट्रेट पुलिस बल पुलिस अधिकारियों के साथ तैनात किये जायेंगे. नयी एवं पुरानी बाजार को दो जोन में बांटकर अलग-अलग अधिकारियों को कोषागार से परीक्षा संबंधित मैटीरियल उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. इसके लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में डीइओ यदुवंश राम एवं डीपीआरओ विनोद प्रसाद को चयनित किया गया है. इसको लेकर आज यानी पांच मई 2025 को पटना में परीक्षा के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा है. परीक्षा के सहायक नोडल पदाधिकारियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम एवं वरीय उप समाहर्ता विनोद प्रसाद शामिल है. डीइओ यदुवंश राम ने बताया कि मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं अन्य अधिकारियों की सूची जारी होने के बाद डीएम की अध्यक्षता में बैठक कर दिशा निर्देश प्राप्त किया जायेगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है