लखीसराय.
जगत कल्याण और शिवभक्ति की भावना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़हिया प्रखंड के खुटहाडीह से देवघर के लिए श्रद्धालुओं की भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी. रथ यात्रा का शुभारंभ 31 जुलाई को सुलतानगंज से गंगाजल भरने के साथ होगा. जिसके बाद सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु अखंड रामधुन करते हुए देवघर के लिए पैदल रवाना होंगे. यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्यों शत्रुध्न सिंह, राजू सिंह, ललन मंडल, योगेंद्र सिंह आदि ने बताया कि यह यात्रा वर्षों से जारी है और इस बार भी श्रद्धालुओं के उत्साह व भक्ति में कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अपने सिर पर गंगाजल लिए हुए, भक्ति गीतों और जयकारों के साथ देवघर की ओर कूच करेंगे. यात्रा को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रास्ते में रुकने के लिए विश्राम स्थल, भोजन, पानी एवं चिकित्सा की सुविधाएं सुनिश्चित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है