लखीसराय. दानापुर रेल मंडल के नए डीआरएम विनोद कुमार एवं दानापुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों की टीम के द्वारा शनिवार को लखीसराय स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में और गति लाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कार्य तय सीमा के अंदर पूरा कर लें. डीआरएम ने वेटिंग हॉल के लिए तैयार हो रहे भवन, यात्रियों की सुविधा के लिए हो रहे कार्य की जानकारी ली और कहा कि निर्माण विभाग अपने स्तर पर कार्य का देखभाल करें. अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय स्टेशन पर स्वच्छ शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, डिजिटल डिस्प्ले, ऊपरी पैदल पुल एवं लिफ्ट आदि का निर्माण कराया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान एसएम विकास चौरसिया, पार्सल पर्यवेक्षक पी सुबंधु, टीआई अविनाश कुमार, आरपी निरीक्षक प्रशांत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. जिसके बाद डीआरएम गया के लिए रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है