सूर्यगढ़ा.
स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा से बड़तल्ला जाने वाली सड़क में झाड़ी में छिपकर बैठे एक चोर को हिरासत में लेकर उसे शाम्हो थाना की पुलिस को सौंप दिया है. सूर्यगढ़ा थाना के एसआइ मो. आलम ने बताया कि चोर ने अपनी पहचान संभल थाना क्षेत्र के सरलाही निवासी उमाकांत पंडित के पुत्र प्रभात कुमार के रूप में कराया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार के बीच रात में शाम्हो स्थित एक निजी विद्यालय गुरुकुल से लैपटॉप, मोबाइल व कैश की चोरी हुई थी. खोजबीन के क्रम में पता चला कि चोर सूर्यगढ़ा बाजार के आसपास चोरी का सामान बेचने के फिराक में है. पूछताछ में चोर ने अपना गुनाह कबूल किया और उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है