22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूठे केस में फंसाने का आरोप, युवक ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के झपानी गांव निवासी अनिकेत कुमार उर्फ मनीष कुमार ने एक महिला नेत्री द्वारा लगातार दी जा रही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मामले में एसपी को आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की

लखीसराय.

जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के झपानी गांव निवासी अनिकेत कुमार उर्फ मनीष कुमार ने एक महिला नेत्री द्वारा लगातार दी जा रही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मामले में एसपी को आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदक ने कहा कि डीह झपानी की रहने की वाली एक महिला द्वारा कई निर्दोष युवकों पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म जैसे कई झूठा केस दर्ज कराया जा रहा है तथा मामला दर्ज कराने के बाद केस उठाने के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती है. जिससे सभी लोग परेशान हैं. आवेदक ने कहा कि महिला पहले भी कई लोगों पर झूठे केस कर चुकी है, हाल ही में मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 85/25 में गांव के ही मयंक पटेल पर झूठा केस दर्ज कराया था, जिसे एसडीपीओ की जांच में वह मामला असत्य पाया गया. अनिकेत ने कहा कि महिला गांव के पढ़ने-लिखने वाले युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है, अब तक उसने लगभग एक दर्जन से अधिक युवाओं पर आधे दर्जन केस दर्ज करा चुकी है, सभी केस पुलिस जांच में फर्जी पाये गये. गांव के युवक उससे डरने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक छह थानाध्यक्षों के कार्यकाल में सात केस दर्ज करवा चुकी है ओर सभी मामलों में छेड़छाड़ के आरोप फर्जी पाये गये, इसके बावजूद महिला कोर्ट में प्रोटेस्ट डालने की धमकी देती है. एक मामले में वह प्रोटेस्ट डालने में सफल भी रही है, इससे उसका मनोबल बढ़ गया है. आवेदक ने इस मामले में एसपी से तथाकथित महिला नेत्री पर उचित कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel