चानन.
स्थानीय थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में शुक्रवार की रात विद्यालय में लगा लगभग एक दर्जन पंखा सहित लाइट तथा एक चापाकल की चोरी हो गयी. घटना के बारे में उस समय पता चला जब शनिवार को प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय का जब ताला खोला गया. देखा कि कई कमरा से लाइट, पंखा, सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया. इतना ही नहीं चापाकल भी उखाड़ लिया गया, इस घटना से विद्यालय में कई समस्या उत्पन्न हो गयी है. गर्मी से शिक्षक से लेकर विद्यार्थी को भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. घटना को लेकर प्रधानाध्यापक हिमांशु शेखर द्वारा चानन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है