-मनमाने ढंग से ऑटो पार्किंग करने के कारण प्रतिदिन लग रहा है जाम
-रेलवे पुल के नीचे को छोड़कर किसी चौक चौराहे पर नहीं रहते हैं ट्रैफिक पुलिस
-विद्यापीठ चौक रेलवे पुल के नीचे, पचना रोड मोड़ के अलावा बड़ी दुर्गा, बाजार समिति एवं जमुई मोड़ के पास बना है ऑटो पार्क
लखीसराय. शहर के सात किलोमीटर लंबी सड़क पर कई अलग-अलग मुख्य सड़क के किनारे माने ढंग से ई-रिक्शा पार्किंग बना लिया गया है. जिसके कारण यातायात बाधित होने के कारण जाम को स्थिति उत्पन्न हो जाती है. धूप एवं गर्मी में लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है. जिससे निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पहल की जाती है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया जाता है. लोग कई बार ऑटो पार्किंग को लेकर सवाल उठते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं को जाती है. शहर के कई ऐसे मुख्य सड़क के किनारे खाली स्थान हैं, जहां ऑटो खड़ी कर सवारी लिया जा सकता है, लेकिन सबसे बदतर हालत नया बाजार की मुख्य सड़कों की हो चुकी है. सड़क किनारे सब्जी फल का ठेला लगाकर पहले से ही अतिक्रमण कर लिया जाता है. उस पर सड़क के किनारे ई-रिक्शा का अवैध पार्किंग कर परेशानी का सामना करना पड़ता है.शहर के मुख्य सड़क एवं पचना रोड में कहां कहां है ई-रिक्शा का अवैध पार्किंग
शहर के विद्यापीठ चौक सड़क के किनारे पिपरिया, प्रखंड के ऑटो एवं सूर्यगढ़ा जाने वाली ई-रिक्शा का अवैध पार्किंग बना लिया गया है. जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विद्यापीठ चौक के सड़क के दोनों किनारे ई-रिक्शा एवं ऑटो खड़ा किया जाता है, लेकिन वहां पर तैनात यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी हुई रहती है. रेलवे पुल के नीचे अस्थायी रूप से ई-रिक्शा चालक द्वारा पार्किंग बना लिया है. यातायात पुलिस को रेलवे पुल के नीचे नाकोदम कर देता है. पुलिस को कभी कभी ई-रिक्शा पर लाठी भी चटकानी पड़ती है. पचना रोड के सब्जी मंडी के समीप भी पतनेर, डिहरा, मोरमा समेत अन्य जगह जाने के लिए अवैध रूप से पार्किंग बना लिया. यही हाल बड़ी दुर्गा स्थान, बाजार समिति एवं जमुई मोड़ पर अवैध पार्किंग बना रहता है. रेलवे पुल के नीचे स्टेशन जाने वाले रास्ता के आगे ही ई-रिक्शा खड़ा कर दिया जाता है. जब जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगती है तो यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी तरह समाहरणालय गेट, अस्पताल गेट के सामने ई-रिक्शा को खड़ा कर लोगों को परेशान किया जाता है.कहते है यातायात डीएसपी
यातायात डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि पुलिस बल की कमी के कारण सभी चौक-चौराहे पर प्राथमिकता के अनुसार ही पुलिस बल की ड्यूटी दी जाती है. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस बल की कमी है. उसपर उनके पुलिस बल की ड्यूटी कभी परीक्षा तो कभी सावन महीने के मेला एवं इलेक्शन ड्यूटी में लगा दिये जाते हैं. जिसके कारण शहर में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह पार्किंग को लेकर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जल्द ही एक फूल प्रूफ प्लान बनाया जायेगा.———————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है