बिजली करण होते समय ही शुरू से लगा दिया था खराब ट्रांसफॉर्मर
गोपालपुर मौजे के रकवों में तीन फसल की होती है उपज
किसानों के मेहनत से औसतन अच्छी उपज होने से भरता है सरकार का अन्न भंडार
मेदनीचौकी. प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर मौजे के रकवों में बड़ी मशक्कत के बाद विभागीय पहल पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. उक्त पोषक क्षेत्र के किसान विदवा यादव, अनूप यादव, महावीर यादव, विजय यादव, मुकेश सिंह, रंजीत शर्मा आदि के अनुसार उक्त मौजे के सैकड़ों एकड़ जमीन में धान की रोपनी करने का लक्ष्य है. पूर्व से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ लगा रहने के कारण सैकड़ों एकड़ जमीन में धान रोपाई के लिए सुलभ रूप से बिजली नहीं मिल पा रही थी. ग्रामीण लाइन के सहारे दूर से तार लगाकर बोरिंग को चलाना पड़ रहा था. उक्त ट्रांसफॉर्मर से तकरीबन दस बोरिंग चलने का स्त्रोत था लेकिन ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण काफी परेशानी से किसान धान रोपाई में सिंचाई कर पा रहे थे. जबकि उक्त मौजे के रकवों में तीन फसल किसान उपजाते हैं. उपजाऊ मिट्टी होने के कारण किसानों के मेहनत से औसतन बेहतर उपज प्रत्येक साल इन रकवों से किसान लेते हैं, जिससे सरकार के अन्न भंडार को बढ़ावा मिलता है. किसान कहते हैं कि इस मौजे में इस तरह के उपज होने के बावजूद किसानों को सिंचाई व अन्य सुविधा मुहैया कराने में लापरवाही बरती जाती है, इसी का नतीजा था कि उक्त पोषक क्षेत्र में शुरू से ही खराब ट्रांसफॉर्मर लगाकर खानापूर्ति कर दिया गया था. किसान सरकार व विभागीय मदद के लिए हमेशा आशान्वित रहते हैं. उक्त पोषक क्षेत्र में और भी खराब ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, जिसे विभाग से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगवाने की उम्मीद रखती है. जिससे सिंचाई तंत्र मजबूत होने पर अनाज के उपज दर में गुणात्मक वृद्धि हो सकेगी और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो पायेंगे. इससे राज्य और देश के राजस्व में भी इजाफा हो सकेगा. बिजली विभाग सूर्यगढ़ा के जेई के पहल पर खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि नये ट्रांसफॉर्मर के लगने से पोषक क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को बिजली की सुविधा मिल सकेगी, जिससे खरीफ व रबी फसल में सिंचाई सुचारू हो पायेगी.———————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है