सेठना चौक पर मंगलवार की देर रात की घटना
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सेठना चौक स्थित जनरल स्टोर सह पान की दुकान में मंगलवार की देर रात चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया. वहीं इस बारे में पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिये गये आवेदन में सेठना गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र रामानुज कुमार ने बताया कि मंगलवार के देर रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर के अपने घर चले गये थे. वहीं सुबह बुधवार को करीब साढ़े छह बजे दुकान खोलने गये तो देखे कि दुकान के नीचे बना लकड़ी के पटरी को तोडकर हजारों के समान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखा कोल्ड ड्रिंक, पानी बोतल, खेती के काम करने के लिए 40 लीटर डीजल एवं गैस सिलेंडर समेत चूल्हा चोरों के द्वारा लगभग 40 हजार रुपये के समान चोरी कर लिया गया. वहीं पीड़ित दुकानदार रामानुज कुमार द्वारा चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज को लेकर आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पान दुकान में कुछ लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है. जिसकी सूचना दुकानदारों द्वारा फोन कर सुबह दिया गया. सूचना मिलते हैं डायल 112 के टीम को भेज कर मामले को संज्ञान में लिया गया है. वहीं दुकानदारों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज को लेकर आवेदन भी दी गयी है. वहीं प्राथमिक की दर्ज करते हुए चोरों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है.सैदपुरा गांव में बंद घर में हुई लाखों की चोरी, थाना में दिया आवेदन
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में मंगलवार एवं बुधवार के बीच रात में एक बंद घर में चोरी की वारदात हुई. चोरों ने घर के मेन गेट एवं कमरे का ताला तोड़कर दो लाख 20 हजार रुपये नगद एवं तीन भर स्वर्णाभूषण व चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े आदि चोरी कर लिया. मामले को लेकर सैदपुरा गांव के रहने वाले सौदागर साव के पुत्र मुंशी साह द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ गांव में ही दूसरे घर में सोया हुआ था. जिस घर में चोरी हुई वहां ताला बंद था. मंगलवार एवं बुधवार के बीच रात में चोर में गेट सहित कमरे में लगा ताला व बक्सा का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह चोरी की जानकारी हुई. आने पर देखा कि घर के गेट एवं कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा घर में सामान बिखरा पड़ा था. गांव के ही कुछ संदिग्ध व्यक्ति घर के आसपास घूमते देखे गये थे. उनकी पहचान नहीं हो पायी है. आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा.—————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है