लखीसराय
. कृषि विभाग लखीसराय में डीएओ समेत तीन नये पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया है. जिसको लेकर विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि भवन में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीटीएम राजीव कुमार राय ने की. नव पदस्थापित डीएओ कुंदन कुमार ने सोमवार को अपना योगदान दे दिया है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कृषि क्षेत्र में लखीसराय जिला आगे तक ले जाना है. इसके लिए टीम भावना की जरूरत है. कृषि कर्मियों की टीम भावना से कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सकता हैं. इसके लिए कृषि कर्मी का सफल कार्य योजना के लिए उनका साथ आवश्यक है. वहीं स्थानांतरित हुए डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु ने कहा कि उनके कार्यकाल में कृषि कर्मियों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है. जिससे उन्हें कोई भी कार्य योजना करने में आसानी रही. उन्होंने डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब भी किसी तरह की परेशानी होती थी तब उसका समाधान डीएम, एडीएम समेत अन्य अधिकारी निकाला करते थे. उन्होंने कृषि कर्मियों का भी आभार प्रकट किया. नये डीएओ कुंदन कुमार के साथ कृषि अनुमंडल पदाधिकारी श्रवण कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण अशोक कुमार ने अपना-अपना योगदान दिया है. मौके पर सदर बीएओ अवधेश कुमार, कृषि समन्वयक विकास कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण किशोर कुमार, भूषण कुमार, एटीएम भास्कर कुमार एवं उमेश कुमार समेत अन्य कृषि कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है