22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉप टेन में शामिल अपराधी अशोक साव गिरफ्तार

टाउन थाना की पुलिस ने शहीद द्वार के समीप से किया गिरफ्तार

लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को बुधवार को शहीद द्वार के समीप से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहीद द्वार के समीप टॉप टेन में शामिल अपराधी सह वार्ड नंबर आठ धर्मरायचक निवासी रामजी साव के पुत्र अशोक साव घूम रहा है. सूचना के आलोक में उन्होंने पुलिस बल के साथ अशोक को गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ टाऊन थाना आर्म्स एक्ट सहित पांच मामला दर्ज है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शराब पीकर हंगामा करते धराया, भेजा जेल

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्रटोला से शराब पीकर हंगामा करते एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब के नशे में एक पियक्कड़ हंगामा कर रहा है. सूचना के आधार मेदनीचौकी पुलिस छापेमारी कर खावा चंद्रटोला निवासी बनारसी महतो के पुत्र गोरेलाल महतो उर्फ गोरेलाल को हिरासत में लिया गया. फिर अस्पताल में मेडिकल जांच में डाक्टर ने अल्कोहल की पुष्टि की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel