सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में कुछ लोगों ने इसी गांव के रहने वाले रामचंद्र यादव के पुत्र सह ट्रैक्टर चालक प्रद्युम्न कुमार एवं मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल गांव के रहने वाले रामविलास मंडल के पुत्र मजदूर बजरंगी कुमार के साथ मारपीट की. घायल ट्रैक्टर चालक एवं मजदूर का सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में इलाज किया गया. मामले को लेकर पीड़ितों द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिन दिया गया है. जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि विरोधी पक्ष के लोगों द्वारा रोड़ेबाजी भी किया गया था. जिसमें तीन-चार लोगों के घर में लगे एलबेस्टर की छत क्षतिग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है