बड़हिया. भाजपा के समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व रामचरित्र सिंह की बारहवीं पर शनिवार को उनके पैतृक गांव खुटहाडीह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय सहित कई गणमान्य नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. सभा में उपस्थित सभी अतिथियों ने स्व सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने उनके संगठनात्मक योगदान को याद करते हुए कहा कि स्व. सिंह का जीवन भाजपा के मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूर्णतया समर्पित रहा. वे जनसंघ काल से ही पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे और अपने अंतिम समय तक पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यरत रहे. कार्यक्रम के दौरान शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व अन्य नेताओं ने ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर भाजपा नेता रामशोभा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था को सफलतापूर्वक संभाला. मौके पर राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण व अन्य गणमान्य नागरिक भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. कार्यक्रम में स्व. सिंह के राजनीतिक जीवन और संघर्षों को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने उन्हें एक सच्चे कर्मयोगी और संगठन के प्रति निस्वार्थ समर्पित कार्यकर्ता बताया. ——————- अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी बड़हिया. इंदुपुर स्थित विमल सिंह लाइन होटल के समीप शनिवार की देर शाम एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान वार्ड एक निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत रेफरल अस्पताल बड़हिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है