बड़हिया
. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधान पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व रामरीझन बाबू की 34वीं पुण्यतिथि मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान गौरव सिंह ने की. समारोह की शुरुआत रामरीझन बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान और आजादी के बाद राजनीतिक जीवन में उनके सादगीपूर्ण, ईमानदार और समाजसेवा से ओतप्रोत व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने बताया कि वे भारत छोड़ो आंदोलन के सक्रिय सिपाही रहे और आजादी के बाद कांग्रेस की सदस्यता लेकर जिला स्तर की राजनीति में अहम भूमिका निभायी. वे मुंगेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला बोर्ड अध्यक्ष, विधान पार्षद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जैसे पदों से सुशोभित रहे. वक्ताओं ने वर्तमान राजनीति की तुलना करते हुए कहा कि रामरीझन बाबू जैसे नेताओं की राजनीति में सेवा, त्याग और मूल्य हुआ करता था, जो आज दुर्लभ होता जा रहा है. उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सभा के अंत में नेताओं ने यह भी मांग की कि रामरीझन बाबू की मूर्ति का अनावरण स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में किया जाय, जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सकें. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, लखीसराय प्रभारी राकेश पासवान, प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी, कांग्रेस नेता अनिल सिंह, राजद नेता संजय पिंकू, सेवानिवृत्त शिक्षक विपिन कुमार, अरुण कुमार, एसपी सिंह, चुनचुन कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है