सूर्यगढ़ा.
पिपरिया थाना की पुलिस ने डीही पिपरिया व बसौना गांव से अलग मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. एसआई कामेश्वर राय के नेतृत्व में पुलिस ने डीह पिपरिया गांव से नदी यादव उर्फ नंदलाल यादव के पुत्र फरार अभियुक्त रवीद्र यादव को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 13 मार्च 2024 को डीह पिपरिया गांव में छापेमारी करने गयी विद्युत विभाग की टीम के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी थी. मामले में पिपरिया थाना में कांड संख्या 24/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें रवींद्र यादव को भी नामजद किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. इधर, पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के बसौना गांव से मारपीट के एक मामले में जेहल राय के पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 जून 2025 को पिपरिया थाना में कांड संख्या 61/25 के तहत गुलशन कुमार पर मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है. घटना 24 जून 2025 की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है