सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने बुधवार एवं गुरुवार के बीच रात में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में जकड़पुरा एवं नंदपुर गांव में छापेमारी कर तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे गुरुवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नंदपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले नागा सिंह उर्फ नागेश्वर सिंह के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी नीरज सिंह उर्फ निरोज सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 317/06 मामले में उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. इधर, पुलिस ने जकड़पुरा गांव में इसी गांव के रहने वाले एकराम कुमार के दो पुत्रों सुबोध कुमार एवं विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वर्ष 2015 के सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 152/15 मामले में दोनों भाई के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
——————————————————————————लक्ष्मीपुर गांव में मारपीट में तीन सगी बहनें हुई जख्मी
आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में मनोज तांती के तीन पुत्री नूतन कुमारी, पूनम कुमारी एवं तन्नु कुमारी जख्मी हो गयी. घटना बुधवार पूर्वाह्न की है. घायल तीनों बहनों का सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में प्राथमिक उपचार हुआ. मामले को लेकर घायल नूतन कुमारी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें गांव के ही अजय शर्मा उसकी पत्नी राधा देवी के अलावे राकेश कुमार, रोशनी कुमारी, रेखा देवी, सदन शर्मा आदि को अभियुक्त बनाया गया है. उक्त लोगों पर लाठी से प्रहार कर शिकायतकर्ता एवं उसकी बहन को जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिक में कहा गया है कि विवाद को लेकर एक दिन पूर्व ही सूर्यगढ़ा थाना में समझौता हुआ था.————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है