सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना एक अगस्त 2025 की है. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कुल 22 लोगों के विरुद्ध सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. प्रथम पक्ष से चंदनपुर निवासी नथुनी ठाकुर के पुत्र विजय कुमार के आवेदन पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीताराम ठाकुर के तीन पुत्र सचिंद्र ठाकुर, पवन ठाकुर व पंकज ठाकुर के अलावा स्व प्रकाश ठाकुर के पुत्र रूपेश कुमार, सचिंद्र ठाकुर के पुत्र अमन कुमार एवं पवन ठाकुर के पुत्र राजवीर कुमार को नामजद किया है. पुलिस ने पंकज ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. दूसरे पक्ष से पंकज कुमार द्वारा ने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में संजय ठाकुर, दीपक ठाकुर, रंजन ठाकुर एवं मनोज ठाकुर के अलावा सन्नी कुमार, अजय कुमार, विजय ठाकुर, मुकेश ठाकुर, रितिक कुमार, रौशन कुमार, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, नूतन देवी, सोनू कुमार, पुष्पा देवी, नीतू देवी को नामजद किया गया है. पुलिस ने मामले में विजय ठाकुर व पंकज ठाकुर को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है