हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव से शनिवार की देर रात विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटियों में कोली निवासी विलो महतो के पुत्र अधिक महतो एवं मोहआड्डी गांव निवासी लाटो महतो के पुत्र शिवन महतो शामिल है. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दोनों वारंटियों को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है. इसके लिए एसआई सौरभ सुमन, एसआई गणेश रजक एवं अन्य पुलिस बल की एक टीम गठित की गयी थी. रविवार को दोनों को न्यायिक के हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है