लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम से बुधवार तक की गयी. नशा उन्मूलन अभियान के तहत छापामारी एवं धरपकड़ अभियान के दौरान सूर्यगढ़ा रामपुर मुशहरी से दो महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य जगह से दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी से स्थानीय जीतो मांझी के पत्नी काजल कुमारी को साढ़े तीन लीटर एवं सोनेलाल मांझी की पत्नी ललिता देवी को 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ कर दोनों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहिया चौक से बड़हिया थाना ताजपुर, वार्ड 26 के राजेश्वर महाराज के पुत्र अरविंद महाराज एवं स्व. रामबालक सिंह के पुत्र राजेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है