बड़हिया.
प्रखंड के टाल क्षेत्र के दरौंक मोड़ के समीप सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक भानपुर निवासी अवधेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ ई-रिक्शा से बड़हिया की ओर आ रहा था, तभी दरौंक मोड़ पर सड़क की खराब स्थिति के कारण उसका ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोड़ पर कीचड़ और मिट्टी जमा थी, जिससे रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और पलटते ही चालक अवधेश महतो सड़क पर गिरकर घायल हो गया. हादसे में उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखीसराय रेफर कर दिया गया. घटना के समय ई-रिक्शा में सवार उसकी पत्नी और छोटी बच्ची को हल्की चोटें आयी हैं, लेकिन दोनों की हालत सामान्य बतायी जा रही है. पीड़ित परिवार इस दुर्घटना से काफी आहत है. आये दिन इस मोड़ पर छोटे-बड़े वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है